Piyush Pandey Death: भारत के महान एड गुरु पद्मश्री पीयूष पांडे का निधन विज्ञापन जगत के लिए एक युग का अंत है। फेविकॉल से लेकर कैडबरी, एशियन पेंट्स, हच और “अबकी बार मोदी सरकार” जैसे मशहूर कैंपेन बनाने वाले पीयूष पांडे ने भारतीय क्रिएटिविटी को नई ऊंचाई दी। उन्होंने विज्ञापनों को भावनाओं की भाषा दी जो हंसी, रिश्तों और यादों से जुड़ी थी। उनके बनाए नारे आज भी हर भारतीय की जुबान पर हैं।
#PiyushPandey #AbkiBaarModiSarkar #PiyushPandeyDeath #PMModi #AdGuru #IndianAdvertising #PadmaShri #Ogilvy #FevicolAd #ModiCampaign #CreativityLegend #Tribute #AdvertisingIndia