Satish Shah Passed Away: बॉलीवुड और टीवी जगत के लिए आज एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर कॉमेडी एक्टर सतीश शाह का शनिवार को निधन हो गया. 74 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली. मिली जानकारी के मुताबिक, वो लंबे समय से किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और किडनी फेलियर के कारण उनका देहांत हो गया. मशहूर प्रोड्यूसर और IFTDA के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने इस बात की पुष्टि की है.
#SatishShahpassesaway #SatishShahrip #RIPSatishShah #SatishShahPassedaway #BollywoodActor #SatishShahBiography #SatishShahFamily #SatishShahNetWorth #BollywoodNews #RIPSatishShah #SatishShahPassesAway #BollywoodLegend #SatishShahFansEmotional #BollywoodUpdates
~PR.115~CA.146~