Surprise Me!

चाकसू मण्डी में एक ही रात में चोरों ने 16 दुकानों के तोड़े ताले, लाखों की नकदी पार

2025-10-25 81 Dailymotion

चाकसू. जयपुर ग्रामीण की कृ​षि उपज मण्डी चाकसू में शुक्रवार रात को चोर एक ही रात में 16 दुकानों के ताले तोड़ कर करीब दस लाख रुपए की नकदी चोरी कर ले गए, पुलिस शनिवार शाम तक चोरों का पता नहीं लगा पाई। मण्डी में एक ही रात में इतनी बड़ी चोरी की वारदात को लेकर मण्डी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।