Surprise Me!

Konkona Sensharma ने मां Aparna Sen के 80th बर्थडे पर लिखा दिल छू लेने वाला note

2025-10-26 18 Dailymotion

मशहूर फिल्ममेकर, स्क्रिप्ट राइटर और एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने अपनी मां के 80th बर्थडे पर एक इमोशनल पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने अपनी मां की हिम्मत, उदारता और ज़िंदादिली की तारीफ की है। कोंकणा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मां अपर्णा सेन की एक खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। बता दें कोंकणा की मां अपर्णा सेन एक डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और एक्ट्रेस हैं। पोस्ट की गई तस्वीर में अपर्णा सेन ट्रडिशन और स्टाइलिश आउटफिट में बेहद क्लासी और ग्रेसफुल नजर आ रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कोंकणा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में बतौर एक चाईल्ड आर्टिस्ट बांग्ला फिल्म 'इंदिरा' से की थी। उन्होंने खास तौर पर बांग्ला फिल्मों में भी अपने काम से बड़ी पहचान बनाई है। उन्होंने साल 2005 में 'पेज 3' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।


#KonkonaSenSharma #AparnaSen #80thBirthday #EmotionalPost #Bollywood #BengaliCinema #Filmmaker #Actress #Scriptwriter #Director #MotherDaughter #InstagramPost #Tribute #LegendaryFilmmaker #Graceful #Stylish #Page3 #NationalAwards #Storyteller #FamilyLove #IndianCinema #Celebration #IANS