Surprise Me!

PM Modi Car: पीएम मोदी की कार लोकल दुकान पर धुली? सोशल मीडिया पर ऐसे दावे क्यों... | PM Modi News

2025-10-26 29 Dailymotion

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की कार एक लोकल कार वॉश सेंटर पर धुलवाई जा रही है। वीडियो में दिख रही काली फॉर्च्यूनर कार का नंबर ‘DL2CAY8167’ बताया गया है, जो कथित रूप से पीएम की कार से मेल खाता है। लोग इसे पीएम की सुरक्षा में चूक बता रहे हैं जबकि कुछ इसे सामान्य प्रक्रिया कह रहे हैं। अभी तक पीएमओ या एसपीजी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। क्या यह सच में पीएम की कार है या एक जैसी दिखने वाली गाड़ी?

#PMModiCar #PMModiNews #PMModi #SPG #BJP #ViralVideo #IndianPolitics #PMO #SecurityBreach #ModiCarWash

~HT.318~ED.110~