Cyclone Montha Update: बंगाल की खाड़ी में 'मोंथा' नामक चक्रवाती तूफान भयंकर तेज़ी से बढ़ रहा है, जो 28 अक्टूबर से तटीय इलाकों में भारी तबाही मचाएगा! IMD ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जानिए यह तूफान कहां और कब तबाही मचाएगा, कौन-कौन से शहर सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे और कितना खतरा है। विशाखापत्तनम से चेन्नई तक तेज हवाएं, मूसलाधार बारिश और ऊंची लहरों का कहर रहेगा। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त चेतावनी दी गई है।
#Cyclone #CycloneMontha #IMDAlert #BengalBay #StormUpdate #CoastalCities #DisasterAlert #HeavyRain #Odisha #AndhraPradesh #TamilNadu
~PR.250~HT.408~ED.276~