Surprise Me!

दुर्गा मां की 61 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकली, दिवाली बाद छाया नवरात्र सा उल्लास

2025-10-28 520 Dailymotion

सजीव झांकी के साथ रिमझिम फुहारों के बीच निकली चुनरी यात्रा से माहौल शक्ति की भक्ति से सराबोर नजर आया। आस्था और उल्लास के साथ सैकड़ों महिलाएं जयकारे लगाते हुए मातारानी की चुनरी को थामे यात्रा में शामिल हुई।