Guna Thar Story: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले के फतेहगढ़
थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में जमीनी विवाद ने हिंसक और अमानवीय रूप ले
लिया। एक 40 वर्षीय किसान रामस्वरूप नागर को दबंगों ने पहले लाठी-डंडों,
फरसे और लुहांगी से पीटा, (BJP Leader Mahendra Nagar) फिर थार जीप से कुचल
दिया। (MP News) बचाव में आई उनकी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों के साथ भी
बर्बरता की हद पार कर दी गई - कपड़े फाड़े गए और मारपीट की गई। फटे कपड़ों
में पिता को अस्पताल पहुंचाने वाली बेटियों की तस्वीर ने पूरे जिले को
शर्मसार कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार रात रामस्वरूप की
मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने 14 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
#guna #bjpmahendranagar #mpnews #viralvideo #gunanews
~PR.89~HT.408~ED.108~