Cyclone Montha Update: चक्रवाती तूफान 'मोंथा' ने आंध्र प्रदेश में दस्तक दी, काकीनाडा के पास 100 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। कोनसीमा में एक बुजुर्ग महिला की मौत, सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे गिरे। तूफान अब ओडिशा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है, जहाँ भारी बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी जारी है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
#CycloneMontha #MonthaUpdate #AndhraPradeshCyclone #StormDamage #WeatherAlert #IndiaWeather #NaturalDisaster #Monsoon2024 #CycloneNews #CoastalImpact
~PR.250~ED.106~