Surprise Me!

Bihar Chunav 2025 : Misa Bharti ने की Tejashwi Yadav की तारीफ, Tej Pratap Yadav पर क्या बोलीं

2025-10-29 12 Dailymotion

बिहार चुनावी माहौल में अब आरजेडी (RJD) ने अपने कामकाज और वादों की पूर्ति को लेकर मोर्चा संभाल लिया है। पार्टी की राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता मीसा भारती ने अपने बयान में कहा कि “हम वादा करते हैं तो उसे निभाकर दिखाते हैं। मीसा भारती ने तेजस्वी यादव की योजनाओं और कामकाज की तारीफ़ करते हुए कहा कि जब तेजस्वी ने 10 लाख नौकरियों का वादा किया था, तब बहुत लोगों ने इसे ‘चुनावी जुमला’ बताया था, लेकिन मौका मिलने पर उन्होंने 5 लाख नौकरियां देकर इतिहास रच दिया। उन्होंने कहा कि यह बिहार की राजनीति में पहली बार हुआ जब पटना के गांधी मैदान से युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए — एक ऐसा दृश्य जो वर्षों तक लोगों के ज़ेहन में रहेगा। मीसा ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव ने दिखाया है कि राजनीति सिर्फ़ भाषण देने का नहीं, बल्कि भरोसा निभाने का नाम है। उन्होंने केंद्र सरकार और विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा — “दूसरे लोग वादे तो करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने का साहस हमारे नेता में है। बिहार का युवा अब जानता है कि काम कौन करता है और बात कौन करता है।” मीसा भारती के इस बयान ने न सिर्फ़ महागठबंधन के आत्मविश्वास को बढ़ाया है, बल्कि बिहार के युवाओं में एक बार फिर तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर उम्मीद का माहौल भी पैदा किया है।

#biharchunav2025 #chunav2025 #bihar #MisaBharti #TejashwiYadav #RJD #BiharElection2025 #BiharJobs #Mahagathbandhan #BiharPolitics #YouthEmployment #OneIndiaNews #BiharUpdates

Also Read

पटना HC की अतिरिक्त बेंच नहीं मिल सकती तो, मोदी सरकार से समर्थन वापस लें नीतीश: RJD सांसद भारती :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/rjd-mp-misa-bharti-says-nitish-kumar-withdraws-support-from-modi-government-1074703.html?ref=DMDesc

Bihar Lok Sabha Chunav: सातवें चरण में दांव पर मीसा-रामकृपाल की साख, क्या कहता है समीकरण? :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/lok-sabha-chunav-pataliputra-seat-seventh-phase-polls-misa-bharti-vs-ram-kripal-yadav-1015045.html?ref=DMDesc

पप्पू के बागी होने का असर लालू की बेटी मीसा के चुनाव क्षेत्र में :: https://hindi.oneindia.com/news/features/lok-sabha-chunav-bihar-pappu-yadavs-rebellion-affects-lalus-daughter-misas-constituency-919191.html?ref=DMDesc



~HT.410~GR.124~