Bihar Election 2025: बिहार में प्रशांत किशोर (PK) ने एक बार फिर तेजस्वी यादव और महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है। PK ने RJD को 'चारा चोर' कहकर संबोधित किया, जिससे बिहार की राजनीति में हड़कंप मच गया है। उन्होंने कहा कि RJD ने जानवरों का चारा तक नहीं छोड़ा और बिहार को 'सोने की लंका' नहीं बनने दिया। PK ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर सीधा निशाना साधते हुए Mahagathbandhan के 'खेल' को बिगाड़ने का दावा किया। देखें इस एक्सक्लूसिव वीडियो में प्रशांत किशोर ने अपने जन सुराज अभियान के दौरान RJD और उसके नेतृत्व को लेकर और क्या-क्या विस्फोटक खुलासे किए हैं, जिससे बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है।
#PrashantKishor #TejashwiYadav #BiharElection2025 #Mahagathbandhan #RJD #CharaChor #BiharPolitics #JanSuraj #LaluPrasadYadav #BiharElection #PoliticalDebate
~HT.318~ED.394~PR.250~