Surprise Me!

FASTag Rules Change 2024: अब KYC के साथ KYV भी ज़रूरी! नहीं किया तो बंद होगा FASTag | KYV Update

2025-10-30 22 Dailymotion

FASTag Rules Change: अगर नहीं किया, तो जरा संभल जाइए क्योंकि 1 नवंबर 2024 से एक नया नियम लागू हो गया है, जिसके तहत अगर आपने KYV नहीं कराया, तो आपका FASTag किसी भी वक्त बंद हो सकता है। सरकार का कहना है कि ये नियम सिस्टम को पारदर्शी बनाने के लिए लाया गया है, लेकिन लोगों का कहना है कि ये तो एक नया झंझट बन गया है। कहीं फोटो अपलोड करने में दिक्कत तो कहीं बैंक से जवाब नहीं मिल रहा सोशल मीडिया पर लोग “पहले KYC, अब KYV” कहकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।

Body
अगर आपकी गाड़ी पर FASTag लगा है, तो अब आपके लिए एक नया नियम लागू हो गया है – KYV (Know Your Vehicle)। 1 नवंबर 2024 से यह प्रक्रिया सभी FASTag यूजर्स के लिए अनिवार्य हो गई है। इसका मकसद फास्टैग सिस्टम में पारदर्शिता लाना और गलत इस्तेमाल रोकना है

#fastag #fastagupdate #fastagrule #fastagnews #fastagregistraion #fastagannualpass #fastagrecharge #1stnovember #hindinews #fastagactive #fastagpass #fastagkyv #newrules #rulechanges