Surprise Me!

IANS Exclusive: Shilpa Shirodkar और Kussum Arora ने बताया 'Jatadhara' में दर्शकों के लिए क्या होगा खास

2025-10-31 24 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर और एसोसिएट प्रोड्यूसर कुसुम अरोड़ा ने आईएएनएस से खास बीतचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी नई फिल्म 'Jatadhara' को लेकर बताया की फिल्म में क्या खास दर्शकों को देखने को मिलेगा। वहीं, शिल्पा शिरोडकर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि वह बहुत चिल हैं। इसी के साथ उन्होंने बिग बॉस 19 को लेकर भी बता की और बताया कि क्या कोई इस सीजन में उनका फेवरेट है? वहीं, कुसुम अरोड़ा ने बताया कि एक co-producer के रूप में उनके लिए सफलता क्या है। इसी के साथ उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी बात की।