NDA vs Mahagathbandhan: बिहार चुनाव 2025: NDA और महागठबंधन, दोनों ने अपने संकल्प पत्र जारी कर दिए हैं। एनडीए ने 1 करोड़ सरकारी नौकरियों, महिला सशक्तिकरण के लिए 'लखपति दीदी' योजना, किसानों को ₹9,000 सालाना सहायता और ₹1 लाख करोड़ के कृषि निवेश का वादा किया है। साथ ही, 7 नए एक्सप्रेसवे और 4 शहरों में मेट्रो का विजन भी है। वहीं, महागठबंधन के वादे अभी भी धुंधले नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में हम दोनों के मेनिफेस्टो का विश्लेषण करेंगे और देखेंगे कि बिहार की जनता के लिए कौन सा गठबंधन बेहतर भविष्य का खाका पेश कर रहा है।
#BiharElection2025 #NDAManifesto #Mahagathbandhan #BiharPolitics #BiharJobs #BiharDevelopment #ElectionManifesto #BiharNews #NDA #BiharVote
~HT.318~PR.250~GR.122~