Rule Change From 1st November 2025: नवंबर शुरू होते ही देश में कई बड़े बदलाव लागू हो गए हैं, जो आपकी जेब और जीवन पर सीधा असर डालेंगे! 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटे हैं, जिससे होटल-रेस्टोरेंट को राहत मिली है। अब बैंक खाते में 4 नॉमिनी जोड़ सकते हैं और बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट मुफ्त हो गए हैं। ChatGPT Go भारत में 1 साल के लिए फ्री मिलेगा, जिससे ₹4,788 की बचत होगी। Fastag के नए नियम भी जान लें, वरना टोल पर ज्यादा पैसे लगेंगे। साथ ही, पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख भी करीब है। जानें इन सभी बदलावों की पूरी डिटेल!
#1NovemberRules #LPGPriceCut #RuleChangeFrom1stNovember #TollTax #ATFCNGPNG #SBICreditCard #BankNominee #AadharUpdate #NewRules #FinancialChanges #JebParAsar #MoneyMatters
~PR.250~HT.408~