Surprise Me!

Delhi Pollution Update: दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली ! AQI पहुंचा 400 के पार | वनइंडिया हिंदी

2025-11-02 15 Dailymotion

Delhi Pollution Update: दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली ! AQI पहुंचा 400 के पार | वनइंडिया हिंदी

दिल्ली सहित एनसीआर दिवाली के बाद से 'गैस चैंबर' बना हुआ है। रविवार को आसमान में धुंध और कोहरे की एक परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है। दो नवंबर को सुबह सात बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 'बेहद खराब' श्रेणी में 377 दर्ज किया गया। एम्स और आसपास के क्षेत्र में एक्यूआई 421 और वजीरपुर में एक्यूआई 432 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। इसके अलावा चांदनी चौक में गंभीर श्रेणी में एक्यूआई 414 रिकॉर्ड किया गया, जबकि आनंद विहार में बहुत खराब श्रेणी में एक्यूआई 392 दर्ज किया गया।#delhiweather #delhiaqi #pollution #AQI #delhincr #cpcb #smogalert

~PR.338~ED.110~