बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के 60th बर्थडे के खास मौके पर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने खास अंदाज़ में किंग खान को बर्थडे की बधाई दी। उन्होंने शाहरुख के साथ दो प्यारी तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में फराह शाहरुख के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में दोनों एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं। तस्वीरों में दोनों ही कैज़ुअल लुक में नजर आ रहे हैं। शाहरुख ने ग्रे टी-शर्ट और मैचिंग पैंट वियर की हुई है, जिसके साथ उन्होंने व्हाइट बीनी कैप को पेयर किया हुआ है। वहीं फराह पिंक टॉप और ब्लैक पैंट में नजर आईं। फराह के इस प्यार भरे पोस्ट पर फैंस बर्थडे विशेस के साथ अपना प्यार लुटाते नजर आए।
#ShahRukhKhan #SRK #HappyBirthdaySRK #KingKhan #FarahKhan #SRK60thBirthday #BollywoodKing #SRKFans #SRKLove #FarahAndSRK #BollywoodNews #SRKInsta #SRK2025 #SuhanaKhan #KingMovie #SiddharthAnand #SRKForever #BollywoodStar #ViralPhotos #FarahPost #SRKBirthdayBash #KingOfBollywood #IANS