Surprise Me!

भाकपा (माले) के कयामुद्दीन अंसारी को भरोसा, जनता उन्हें आरा सीट से जीत दिलाएगी #biharelection

2025-11-02 3 Dailymotion

बेबाक भाषा की ग्राउंड रिपोर्ट में पत्रकार भाषा सिंह ने बिहार विधानसभा की आरा सीट से महागठबंधन के लिए भाकपा (माले) के उम्मीदवार कयामुद्दीन अंसारी के चुनाव प्रचार का जायदा लिया और उनसे बात की। कयामुद्दीन को इन चुनावों में सबसे गरीब उम्मीदवार बताया गया है। देखते हैं कि पेशे से जुलाहे अंसारी को कैसे मिल रही है सत्ता का मुकाबला करने की ताकत।
#news #latestnews #newsanalysis #electionanalysis #biharelection #cpiml #biharpolitics