जोबनेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई | साइबर ठगी के तीसरे आरोपी राजवीर की गिरफ्तारी | Samay Chakra Times | Jaipur Rural
जयपुर ग्रामीण जिले के जोबनेर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने महिला से ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले तीसरे आरोपी राजवीर (32) को गिरफ्तार किया है और उससे ठगी के ₹29,000 भी बरामद किए हैं।
📌 मामला 29 अक्टूबर 2025 को दर्ज हुआ था, जब पीड़िता सीमा सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक ठग ने उसके पिता के नाम से झांसा देकर ₹47,000 की साइबर ठगी की।
🔹 आरोपी राजवीर, जो पहले एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था, ठगी की रकम को बीमा प्रीमियम के रूप में जमा कर ब्लैक मनी को व्हाइट मनी में बदलता था।
🔹 पुलिस टीम ने इस केस में पहले ही दो आरोपियों — देशराज और एक विधि-विरुद्ध बालक — को हिरासत में लिया था।
🔹 कार्रवाई जोबनेर थानाधिकारी सुहैल खान के नेतृत्व में, एएसपी रजनीश पूनिया और सीओ खलील अहमद के सुपरविजन में की गई।
👮♀️ यह कार्रवाई जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा डूडी के निर्देश पर हुई।
🗞️ रिपोर्ट: क्राइम रिपोर्टर गौरव पारीक
📍 स्थान: जोबनेर, जयपुर ग्रामीण
📺 चैनल: Samay Chakra Times
👇 जुड़े रहें ताज़ा खबरों के लिए:
✅ Subscribe करें | 🔔 Bell Icon दबाएँ | 📲 Share करें
#jaipurnews #JobnerPolice #cybercrime #cyberfraudadvisory #jaipurrural #samaychakratimes #rajasthannews #crimereport #RajveerArrest #SPRashiDograDudi