नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है। मंगलवार शाम को पहले चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है। पहले फेज में बिहार के 18 जिलों पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले फेज के चुनाव में कुल 1314 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। पहले चरण के विधानसभा चुनाव में बिहार में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 और महिला मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 है, जबकि 758 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने पहले चरण की वोटिंग के लिए 18 जिलों में कुल 45,341 बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में 36,733, तो शहरी क्षेत्र में 8,608 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पहले चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।