एक्टर समीर सोनी ने 'बॉस लेडी' नीलम कोठारी को बर्थडे की बधाई दी। समीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी फैमिली फोटो शेयर की, जिसमें वे खुद, नीलम और उनकी बेटी अहाना नजर आ रही हैं। पोस्ट के साथ समीर ने अपनी पत्नी के लिए एक प्यार भरा नोट लिखा, जिसका नीलम ने कमेंट सेक्शन में रिप्लाय भी किया है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो दोनों ने अपने जीवन में कठिन रिश्तों का सामना किया है। समीर पहले मॉडल रजलक्ज़्मी खानविलकर के साथ शादी कर चुके थे, लेकिन उनकी शादी सिर्फ छह महीने में खत्म हो गई। वहीं नीलम ने इंडस्ट्रियलिस्ट ऋषि सेठिया से शादी की थी। उनकी शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चली। बाद में नीलम और समीर ने साल 2011 में शादी की। दो साल बाद साल 2013 में, कपल ने बेटी अहाना को गोद लिया।
#SamirSoni #NeelamKothari #BirthdayWish #BossLady #FamilyPhoto #LoveNote #InstagramPost #WifeGoals #MotherDaughter #FriendshipGoals #AhanaSoni #CoupleGoals #CelebrityCouple #RelationshipGoals #MarriageLife #AdoptionJourney #HeartwarmingMoment #BollywoodCelebs #RomanticGesture #FunnyReply #ViralPost #SocialMediaBuzz #IANS