Surprise Me!

Ankita Lokhande ने पति Vicky Jain के साथ शेयर कीं प्यारी तस्वीरें, फैंस बोले "Cutest Couple"

2025-11-09 8 Dailymotion

फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपनी और उनके पति विक्की जैन के साथ के फोटोशूट की झलक इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के बीच शेयर की है। इन तस्वीरों में अंकिता पति विक्की के साथ रोमेंटिक और प्यारे पोज देते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में ये कपल ट्रडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। विक्की ने ब्लैक कुर्ता पायजामा वियर किया है, वहीं अंकिता डार्क ग्रीन कलर के कढ़ाई वाले सूट में नजर आ रही हैं, जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं। ओवरऑल दोनों का लुक बेहद शानदार और क्लासी दिख रहा है। उनके इन खास तस्वीरों पर लोग हार्ट इमोजीस के साथ प्यार बरसाते नजर आए। पर्सनल लाइफ की बात करें तो कई साल की डेटिंग के बाद अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने दिसंबर 2021 में शादी की।


#AnkitaLokhande #VickyJain #AnkitaVicky #AnkitaLokhandeVickyJain #CoupleGoals #MrAndMrsJain #AnkitaLokhandeFans #VickyJainFans #BollywoodCouple #TraditionalLook #IndianFashion #EthnicVibes #LoveStory #RomanticShoot #ViralPhotos #CelebrityCouple #TrendingNow #SocialMediaBuzz #GlamorousLook #InstaCouple #BollywoodStyle #FanLove #IANS