अगर आपका बैंक खाता कोटक महिंद्रा बैंक में है, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए नया नियम लागू करने का ऐलान किया है, जो 1 दिसंबर 2025 से लागू होगा। अब बैंक हर महीने केवल 30 SMS अलर्ट बिल्कुल फ्री देगा, और इसके बाद आने वाले हर अलर्ट पर 0.15 रुपए (15 पैसे) चार्ज वसूले जाएंगे। यानी अगर आप महीने में 30 से ज्यादा ट्रांजैक्शन करते हैं, तो अब आपको थोड़ा एक्स्ट्रा खर्च उठाना पड़ेगा।
#KotakBank #BankCharges #KotakMahindraBank #SMSAlert #BankingNews #FinanceUpdate #BankRules #KotakUpdate #BankNews #KotakBankNews #BankNewUpdate2025 #RulesChange #NewRules
~HT.96~