Surprise Me!

Mona Singh ने शेयर कीं अपने स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न लुक की खूबसूरत तस्वीरें

2025-11-11 8 Dailymotion

एक्ट्रेस मोना सिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है। जिसमें मोना अपने अलग-अलग अंदाज में स्टाइलिश पोज देते नजर आ रही हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने अपनी सीरीज 'थोड़े दूर थोड़े पास' का भी जिक्र किया है। तस्वीरों में वे बेहद ही सुंदर इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में नजर आ रही हैं। आउटफिट में मोना ने ब्लू, रेड और व्हाइट के अलावा कई कलर की प्रिंटेड की ब्लेजर को ऑफ-व्हाइट कलर की ड्रेप्ड स्कर्ट के साथ पेयर किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने गोल्डन बेंगल्स, बड़ी गोल्डन रिंग और इंयरिंग्स को कैरी किया हुआ है। जो लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहे हैं। डार्क लिपस्टिक के साथ सॉफ्ट मेकअप उनके चेहरे को और निखार रहा है। ओवरऑल उनका ये लुक एलिगेंट, कॉन्फिडेंट और फैशनेबल लग रहा है।



#MonaSingh #ThodeDoorThodePaas #WebSeries #Actress #Fashion #Style #OutfitOfTheDay #IndoWestern #ElegantLook #Confident #Trendy #Glamorous #Photoshoot #DrapedSkirt #PrintedBlazer #GoldAccessories #Makeup #DarkLipstick #Jewelry #Bollywood #TVStar #StreamingNow #IANS