कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे (Priyank Kharge) ने दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की जमकर आलोचना की। खड़गे ने शाह को स्वतंत्र भारत का 'सबसे अक्षम गृह मंत्री' बताया और उनके इस्तीफे की मांग की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने खुफिया विफलता और केंद्र की जवाबदेही पर सवाल उठाए और पूछा, 'और कितने लोग मारे जाएंगे?' खड़गे ने देशभर में हुई आतंकवादी घटनाओं का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की आलोचना भी की। देखें वीडियो में प्रियांक खड़गे के बयान और दिल्ली ब्लास्ट पर उनके विचार।
#DelhiRedFortBlast #PriyankKharge #AmitShah #DelhiBlastNews #NationalSecurity #TerrorAttackDelhi #ModiGovernment #KarnatakaPolitics #BlastInvestigation #PoliticalCriticism
~HT.178~GR.124~ED.106~