Surprise Me!

Arti Singh ने मां को याद कर किया इमोशनल पोस्ट, कहा “love you with my each breath”

2025-11-12 3 Dailymotion

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने हाल ही में अपनी लेट बायोलॉजिकल मां को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा। जिसमें वे अपनी के लिए प्यार जाहिए करती दिखीं। बता दें कि आरती की मां की डेथ तब हो गई थी जब वे सिर्फ कुछ ही हफ्तों की थीं। उनकी परवरिश उनकी मां की सबसे अच्छी दोस्त ने की। उनके भाई कृष्णा अभिषेक भी उसी फैमिली का हिस्सा हैं और दोनों भाई-बहन आरती और कृष्णा, बॉलीवुड स्टार गोविंदा के भतीजी-भतीजे हैं। प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो आरती ने कई टीवी शोज़ में काम किया है। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘बिग बॉस 13’ से मिली, जहां उनकी समझदारी और सादगी की खूब तारीफ हुई।


#AartiSingh #EmotionalPost #LateMother #InstagramPost #Motherhood #BollywoodStar #BiggBoss13 #KBC17 #KrishnaAbhishek #GovindaFamily #Memories #ILoveYouMom #TributeToMom #LossAndLove #FamilyBond #TVActress #SocialMediaPost #Heartfelt #Grief #ParentingJourney #Inspiration #CelebrityLife #IANS