Surprise Me!

जोधराज दीवान जयंती 14 नवम्बर को: श्री श्वेताम्बर पल्लीवाल महासंघ ने किया पोस्टर विमोचन, श्रीमहावीरजी में होगा समारोह

2025-11-12 17 Dailymotion

श्री जैन श्वेतांबर पल्लीवाल महासंघ की ओर से बुधवार को जोधराज दीवान जयंती समारोह की तैयारियों का शुभारंभ किया गया। इसके तहत मोहन नगर स्थित जैन उपाश्रय में पोस्टर का विमोचन कर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की घोषणा की गई। समारोह 14 नवम्बर को श्रीमहावीरजी में श्री जैन श्वेताम्बर पल्लीवाल धर्मशाला में आयोजित होगा।