Delhi AQI Today: दिल्ली की हवा में एक बार फिर से जहर बन चुकी है। (Delhi Air Pollution) नवंबर की ठंडी सुबहों में जहां लोगों को ताजी हवा की उम्मीद रहती है, वहीं राजधानी की फिज़ा अब धुएं और धुंध से घिर चुकी है। लगातार दूसरे दिन दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गया, जिससे सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।
#delhiaqiupdate #delhiairpollution #cmrekhagupta #airpollutionindelhi #airpollution #delhinews #delhi #rekhagupta
~HT.318~ED.106~PR.89~