Delhi Blast: दिल्ली के लालकिला ब्लास्ट की जांच एक अहम मोड़ पर पहुंची है। पंकज मिश्रा और केशव क्लारना बताते हैं कि कैसे हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी इस पूरी साजिश का केंद्र बनी। पुलिस को यूनिवर्सिटी परिसर से वह मारुति ब्रेज़ा मिली है, जिसके बारे में दावा है कि उसे रेकी के लिए इस्तेमाल किया गया था। इससे पहले एक Hyundai i20 और Ford EcoSport की पहचान हो चुकी है।
फरीदाबाद स्थित यूनिवर्सिटी के चार डॉक्टर—उमर मोहम्मद, मुज़म्मिल शकील, अदील राथर और शाहिद सईद—जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने के शक में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसी धमाके में 13 लोगों की जान गई थी। हमारी रिपोर्ट में देखें पूरी जांच, सबूतों की कड़ी और अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सफाई। पंकज मिश्रा और केशव कर्ण की बड़ी पड़ताल|
#AlFalahUniversity #RedFortBlast #DelhiBlast #MarutiBrezza #TerrorProbe #OneIndia #Faridabad #JaishEMohammad #BreakingNews#oneindiahindi #वनइंडिया #hindinews #aajkitaazakhabar #breakingnews #latestnewsinhindi #topnews
~HT.410~ED.104~