बिहार में वोटों की गिनती जारी है और बड़ी बात ये है कि रुझानों में एनडीए ने बहुमत के आंकड़े को पार कर दिया है। बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों का होना जरूरी है। ऐसे में एनडीए 170 सीटों से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। जबकि महागठबंधन 70 के अंदर की सिमटती नजर आ रही है। शुरूआती रुझानों को लेकर नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।
#BiharElection2025, #Electionresults2025, #Electionresults, #ElectionresultsLIVE, #Electionresults2025live, #election2025, #BiharElectionresults2025live, #BiharAssemblyElectionResults2025liveupdates, #BiharElectionsResult2025Live