Surprise Me!

बिहार चुनाव 2025 : रुझानों में महागठबंधन बहुत पीछे, 3rd राउंड में काउंटिंग में भी पिछड़े तेजस्वी

2025-11-14 3 Dailymotion

बिहार में चुनाव के रुझान अब नतीजे बनने की ओर हैं और बड़ी बात ये है कि महागठबंधन 70 के आंकड़े के अंदर ही अटक कर रह गई है। लेकिन एनडीए 170+ सीटों पर आगे है। बिहार चुनाव की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होने लगी हैं...महागठबंधन के दल टेंशन में दिख रहे हैं। बड़ी बात तो ये भी है कि तीसरे चरण की गिनती में तेजस्वी यादव 1200 से ज्यादा वोटों से पीछे हो गए हैं। इस बीच लालू यादव तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचते नजर आए। महागठबंधन के नेताओं के चेहरे की हवाईयां उड़ हुईं हैं


#BiharElection2025, #Electionresults2025, #Electionresults, #ElectionresultsLIVE, #Electionresults2025live, #election2025, #BiharElectionresults2025live, #BiharAssemblyElectionResults2025liveupdates, #BiharElectionsResult2025Live