Surprise Me!

बिहार चुनाव 2025 : बिहार के रुझानों से तस्वीर साफ, विपक्ष ने EC और SIR पर फोड़ा ठीकरा

2025-11-14 2 Dailymotion

बिहार चुनाव के रुझानों से तस्वीर साफ होती दिख रही है। एनडीए 190 सीटों के रुझानों के साथ पूर्ण बहुमत के साथ दो तिहाई सीटों पर काबिज होता दिख रहा है...जबकि महागठबंधन अब 50 सीटों पर सिमटता दिख रहा है। इस रुझानों से ये साफ है कि बिहार में एक बार फिर नीतीश की सरकार लौट रही है, लेकिन अब विपक्ष ने हार स्वीकारना भी शुरू कर दिया है। विपक्ष के नेता बिहार के परिणामों के पीछे चुनाव आयोग और SIR को मुद्दा बता रहे हैं।

#BiharElection2025, #Electionresults2025, #Electionresults, #ElectionresultsLIVE, #Electionresults2025live, #election2025, #BiharElectionresults2025live, #BiharAssemblyElectionResults2025liveupdates, #BiharElectionsResult2025Live