Surprise Me!

Bihar Election Results 2025: RK Singh पर BJP का कैसा एक्शन... Amit Shah कितनों पर करेंगे कार्रवाई?

2025-11-15 2 Dailymotion

बिहार चुनाव 2025 के बाद भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। निलंबन में कहा गया कि उनकी गतिविधियां पार्टी के विरोध में हैं और यह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। आरके सिंह ने चुनाव से पहले NDA उम्मीदवारों और बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने डिप्टी CM सम्राट चौधरी, जेडीयू के अनंत सिंह और आरजेडी के सूरजभान सिंह को हत्या का आरोपी बताया और लोगों को ऐसे नेताओं को वोट न देने की अपील की थी। भाजपा ने उन्हें 7 दिन में जवाब देने का नोटिस भी भेजा है।

#RKSingh #BJP #BiharElection2025 #PartySuspension #AmitShah #BiharPolitics #PoliticalNews #BJPAction #DisciplinaryAction #ElectionControversy