Surprise Me!

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, पीएम मोदी ने कहा ‘आदिवासी कल्याण’ पहली प्राथमिकता

2025-11-15 183 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और जनजाती गौरव दिवस के अवसर पर शनिवार को गुजरात में नर्मदा जिले के डेडियापड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि मां नर्मदा की ये पावन धरती आज एक ऐतिहासिक आयोजन की साक्षी बन रही है। जनसभा से पहले पीएम मोदी ने रोड शो भी किया था। वहीं कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने 9,700 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है।


#PMModi #GujaratVisit #BirsaMundaJayanti #JanjatiyaGauravDiwas #NarmadaDistrict #Dediyapada #DevelopmentProjects #IndiaEvents #TribalPrideDay #ModiInGujarat