Surprise Me!

Delhi Blast: Doctor Shahin Shahid का Jaish-e-Mohammed से संबंध, i20 कार मालिक Amir Rashid गिरफ्तार

2025-11-17 1 Dailymotion

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट मामले में ATS और NIA को बड़ी सफलता मिली है, जिससे पूरी साजिश की परतें खुल रही हैं। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन शाहिद, डॉक्टर आरिफ और डॉक्टर मुजम्मिल एक 'व्हाइट कॉलर नेटवर्क' का हिस्सा थे। इनके बीच 43 WhatsApp कॉल और 200 से अधिक मैसेज का आदान-प्रदान हुआ है, जिनमें साजिश के अहम सुराग मिले हैं। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य डॉक्टर शाहीन (Doctor Shahin Shahid) को 'मैडम सर्जन' बुलाते थे। कानपुर से गिरफ्तार डॉक्टर आरिफ के पास से दो iPhone और लैपटॉप मिले हैं, जिनमें संदिग्ध फाइलें मौजूद हैं। एजेंसियां अब डॉक्टर परवेज और उनके रिश्तेदारों के कनेक्शन भी खंगाल रही हैं। यह मामला भारत के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता था।

#DelhiBlast #DoctorShahinShahid #DelhiCarBlast #DelhiRedFortBlast #JaishEMohammed #AmirRashid #TerroristNetwork #WhiteCollarTerrorism #NIA #ATS #DoctorArrest #KanpurTerrorModule #TerrorFunding #IndianIntelligence

~HT.318~ED.250~ED.108~