Surprise Me!

दिल्ली ब्लास्ट में आरोपी आमिर को कोर्ट ने 10 दिन की NIA रिमांड पर भेजा!

2025-11-17 2 Dailymotion

दिल्ली की अदालत ने लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में ड्राइवर उमर मोहम्मद उर्फ उमर उर नबी के सहयोगी आमिर राशिद अली को 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि आमिर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि कि एनआईए ने रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। वहीं पंपोर में रहने वाले परिजनों ने बताया कि राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया था और हमें उससे मिलने भी नहीं दिया गया था।

#RedFortBlast #DelhiNews #NIACustody #AamirRashidAli #UmarMohammad #NIAInvestigation #BlastCase #IndiaSecurity #BreakingNews #TerrorProbe