Surprise Me!

आजम खान को बड़ा झटका, कोर्ट ने इस मामले में सुनाई 7 साल की सजा  

2025-11-17 4 Dailymotion

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान फिर जेल जाएंगे और इस बार उनके साथ उनका बेटा अब्दुल्ला आजम भी होगा। दरअसल 2 पैनकार्ड वाले मामले में एमपी-एमलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आजम खान और अब्दुल्ला आज़म दोनों को दोषी करार देते हुए सात साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट का फैसला आते ही आजम और बेटे अब्दुल्ला को जेल भेज दिया गया है। आजम खान को ये सजा रामपुर से बीजेपी विधायक की शिकायत पर हुई है। 6 साल पहले आकाश सक्सेना ने ही आजम खान के खिलाफ 2 पैनकार्ड होने की बात कही थी। इस फैसले के बाद विधायक आकाश सक्सेना ने खुशी जाहिर की। 

#PANcard, #AzamKhan, #MPMLAcourt, #AzamAbdullah, #AzamKhanjail, #PANcardcase