Surprise Me!

Jackky Bhagnani ने शेयर किया अपना डैशिंग और स्टाइलिश लुक, फैंस ने बरसाईं तारीफें

2025-11-17 891 Dailymotion

एक्टर एंड डायरेक्टर जैकी भगनानी ने रिसेंटली अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ डैशिंग और स्टाइलिश तस्वीरों को शेयर किया है। तस्वीरों में जैकी अलग-अलग स्टाइलिश पोज देते हुए कैमरे की तरफ देखते नजर आ रहे हैं। वे तस्वीर में व्हाइट टीशर्ट पर ब्लैक डैमिन के वियर किया हुआ है जिसको जैकी ने मैंचिंग ब्लैक ट्राउजर के साथ पेयर किया है। इसके अलावा उन्होंने फेस पर ब्लैक सनग्लासेस कैरी किया है। जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा है। उनके इस स्टाइलिश अंदाज पर लोग तारीफों के साथ प्यार बरसाते नजर आए।

#JackieBhagnani #StylishLook #Photoshoot #FashionStyle #BlackAndWhiteOutfit #TrendyVibes #CelebrityPost #ViralPics #BollywoodStar #MensFashion #CoolLook #DenimStyle #SunglassesStyle #InstagramPhotos #ActorLife #GoodLight #GoodDay #FansLove #CelebrityStyle #BollywoodNews #FashionInspiration #IndiaCelebs #IANS