Surprise Me!

UPI यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब HDFC; Axis समेत ये बैंक भी छोटे खर्चों के लिए फटाफट देंगे लोन

2025-11-18 6 Dailymotion

डिजिटल पेमेंट की दुनिया अब एक नए बदलाव की ओर बढ़ रही है। पहले UPI का इस्तेमाल सिर्फ पैसे भेजने, बिल भरने या छोटे-मोटे भुगतान के लिए होता था, लेकिन अब यह आपके लिए क्रेडिट का नया दरवाजा खोलने वाला है। देश के बड़े बैंक HDFC Bank, Axis Bank और Kotak Mahindra Bank UPI पर सीधे क्रेडिट लाइन देने की तैयारी में हैं, जिससे बिना क्रेडिट कार्ड भी आप रोजमर्रा के खर्च क्रेडिट पर कर सकेंगे। NPCI की ओर से मिले नए नियमों और फिनटेक कंपनियों की साझेदारी के बाद यह सुविधा अब बड़े स्तर पर लॉन्च होने जा रही है। छोटे-छोटे खर्चों के लिए तुरंत और आसान उधार मिलने से न केवल ग्राहक फायदा उठाएंगे, बल्कि बैंकों के लिए भी नए ग्राहकों को जोड़ने का बड़ा अवसर बनेगा। हालांकि साथ ही क्रेडिट बबल का डर भी बना हुआ है, लेकिन यह बदलाव UPI की दुनिया को अगले स्तर पर ले जाने वाला है।

#UPINewRules #UPICredit #UPIUpdate #DigitalPayments #HDFCBank #AxisBank #KotakBank #NPCI #FintechIndia #UPINews #UPIPayments

~HT.410~GR.122~