भारत के सबसे मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर माडवी हिडमा का अंत आंध्र-ओडिशा-छत्तीसगढ़ की सीमा पर हुआ। सुरक्षाबलों ने मंगलवार रात ऑपरेशन में हिडमा, उसकी पत्नी और पांच अन्य नक्सलियों को मार गिराया। हिडमा की मौत उस दिन तय हो गई थी जब उसकी मां ने उसे सरेंडर करने की आखिरी अपील की थी। लेकिन हथियार और जिद ने उसे महंगा पड़ा। हिडमा 2010 के दंतेवाड़ा नरसंहार और कई हमलों का मास्टरमाइंड था। अगर उसने मां की बात मानी होती तो शायद आज जिंदा होता। यह घटना माओवाद के खतरनाक सच को दिखाती है।
#MadviHidma #NaxalEncounter #PLGA #Maoist #CRPF #HidmaNews #NaxalAttack #AndhraOdishaChhattisgarh #RedTerror #LastChance
~HT.178~ED.104~GR.122~