बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के फेमस संत Dhirendra Krishna Shastri इस वक्त अपनी Hindu Jodo Yatra और शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। देशभर के कई सितारे और संत उनके साथ इस पदयात्रा में शामिल हैं। हाल ही में इंटरव्यू में बाबा जी ने कहा, “घोड़ी तो चढ़ेगी, सूट तैयार रखिए।” प्रधानमंत्री (Modi) भी शादी में शामिल होंगे। सोशल मीडिया पर #DharmicShaadi और #BageshwarDham ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं बाबा जी की शादी और उनके फेमस एंटरटेनमेंट ड्रामा वाले पल का।
#DhirendraKrishnaShastri #BageshwarDham #HinduJodoYatra #DharmicShaadi #GhodiChadhai #ModiAtWedding #filmibeat
~HT.178~