एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर और शिल्पा शिरोडकर एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। दोनों बहनें अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए खास पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में नम्रता ने अपनी बहन शिल्पा शिरोडकर को एक खास पोस्ट के साथ बर्थडे विश किया और साथ ही उनकी स्क्रीन पर वापसी को लेकर भी अपनी खुशी जाहिर की। नम्रता ने बताया कि शिल्पा को फिर से एक्टिंग करते देखना उनके लिए बेहद खास फीलिंग्स है और इससे ये बर्थडे और भी यादगार हो गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दोनों की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें वे कार में बैठकर सेल्फी लेते दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में नम्रता ने शिल्पा को अपनी पहली और सबसे अच्छी दोस्त बताया।
#NamrataShirodkar #ShilpaShirodkar #BirthdayWish #SisterBond #BollywoodActresses #InstagramPost #Comeback #ScreenReturn #EmotionalMessage #SelfiePhoto #FamilyLove #BestFriends #CelebritySisters #HeartfeltCaption #ProudMoment #BollywoodNews #IndianCinema #SocialMediaPost #ActressComeback #SiblingLove #ViralPhoto #Celebration #IANS