Surprise Me!

Maithili Thakur On Nitish Kumar: Maithili Thakur को नहीं मिला मंत्री पद तो CM Nitish पर क्या बोलीं ?

2025-11-20 86 Dailymotion

Maithili Thakur On Nitish Kumar: मैथिली ठाकुर पर एक अफवाह चल रही है कि उन्होंने नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर उन पर नाराजगी जताई है। ऐसी कोई वैध रिपोर्ट नहीं मिली है। असल में, मैथिली ने कहा कि वह पार्टी के आदेशों का सम्मान करेंगी। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना प्रेरणा स्रोत बताया था और उनकी प्रशंसा की थी। राजनीतिक शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने जनता का धन्यवाद किया और आगे “काम करने की बारी” बताते हुए जिम्मेदारियाँ स्वीकार कीं।

#MaithiliThakur #NitishKumarOathCeremony #NitishKumar #NishantKumar #BiharCM #BiharPolitics #CMOath #NitishCM10thTerm #PoliticalFamily #BiharNews #EmotionalMoment