Surprise Me!

Bihar CM Nitish Kumar Oath Ceremony: बेटे Nishant Kumar का बड़ा धमाका, पिता की जीत पर ये क्या बोल गए?

2025-11-20 4 Dailymotion

Bihar CM Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) बने! राजतिलक (Rajat Tilak) के इस खास मौके पर उनके बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) ने भी अपनी भावनाएँ जाहिर की। निशांत (Nishant) ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का पल है और वह हमेशा अपने पिता के साथ खड़े रहेंगे। इस अवसर पर परिवार का उत्साह और खुशी देखने लायक थी। निशांत (Nishant) की भावुक बातें और पिता (Father) के प्रति उनका प्यार लोगों को काफी भावुक कर रहा है। बिहार (Bihar) की राजनीति (Politics) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का योगदान और उनके परिवार का समर्थन दोनों ही अहम हैं। यह पल परिवार और राजनीति (Politics) का परफेक्ट संगम दिखाता है।

#NitishKumarOathCeremony #NitishKumar #NishantKumar #BiharCM #BiharPolitics #CMOath #NitishCM10thTerm #PoliticalFamily #BiharNews #EmotionalMoment