Surprise Me!

गुम मोबाइल की घर वापसी, 31 लाख 158 मोबाइल ढूंढकर लौटाए, लोगों के चेहरे ​खिल उठे

2025-11-21 1,800 Dailymotion

मोबाइल गुम होने पर लोग सोचते हैं कि मोबाइल नहीं मिलेगा, लेकिन उनकी एक शिकायत उनके मोबाइल फोन के वापस मिलने का जरिया बन जाती है। पुलिस ने ऐसी ही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस तकनीक से 158 मोबाइल फोन तलाश कर उनके असली मालिकों को दिए हैं। जिनकी कीमत करीब 31 लाख रुपए हैं। मोबाइल हाथ में आते ही लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। इसमें अधिकांश केस ऐसे थे जिनका मोबाइल बाजार, गांव या किसी चौराहे पर गुम हो गया था, गिर गया था।