आजकल हर दोस्ती WhatsApp या सोशल मीडिया से शुरू होती है… लेकिन हर ‘Hi’ के पीछे, इरादा साफ़ नहीं होता। यह वीडियो एक वास्तविक S**tortion Scam पर आधारित है, जहाँ एक फर्जी लड़की की प्रोफाइल और एक नकली वीडियो कॉल किसी की ज़िंदगी तबाह कर देती है।
कैसे होता है ये स्कैम:
अनजान प्रोफाइल से ‘Hi’ या ‘Can we be friends?’ का संदेश
थोड़ी बातचीत के बाद — वीडियो कॉल का प्रस्ताव
वीडियो कॉल में पहले से रिकॉर्ड किया गया अश्लील क्लिप
फिर शुरू होती है ब्लैकमेल — “पैसे दो, नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे”
हर साल हज़ारों लोग डर, शर्म और इज़्ज़त के बोझ तले ठगे जाते हैं। यह कोई ‘Riya’ नहीं — एक पूरा गैंग है, जो डर को कारोबार बनाता है।
Awareness Message:
Sextortion = 100% Fraud
रुकिए। मत डरिए। पैसे मत दीजिए।
रिपोर्ट करें — 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर जाएं।
#StayScamProof #Scam, #CyberAwareness
~HT.318~GR.122~