Surprise Me!

TRAI Update 2025: स्पैम कॉल खत्म! अब बैंक-इंश्योरेंस-म्यूचुअल फंड एक ही नंबर सीरीज से कॉल करेंगे।

2025-11-21 10 Dailymotion

भारत में हर दिन लाखों लोग स्पैम और फ्रॉड कॉल्स का शिकार बन रहे हैं- कभी बैंक के नाम पर, कभी लोन या क्रेडिट कार्ड के नाम पर, तो कभी इंश्योरेंस और निवेश के झांसे में। लेकिन अब इस पूरे खेल पर लगने जा रही है सबसे बड़ी रोक! TRAI ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे असली और नकली कॉल को पहचानना सिर्फ एक नजर का काम होगा। अब देश के बैंक, NBFC, म्यूचुअल फंड, स्टॉक मार्केट एंटिटी और पेंशन फंड—सभी ग्राहकों को कॉल करेंगे सिर्फ एक यूनिक नंबर सीरीज, यानी 1600-सीरीज से। मतलब जो कॉल 1600 से नहीं आई… उस पर भरोसा नहीं! यह बदलाव मार्च 2026 तक पूरे देश में लागू होगा और इससे स्पैम, स्कैम, धोखा—सब पर सख्त ब्रेक लगने वाला है। तो आज हम आपको बताएंगे… TRAI का यह बड़ा फैसला क्या है, क्यों आया है और आपकी सुरक्षा के लिए यह कितना जरूरी है!

#TRAI#TRAIUPDATE#BANKUPDATE#RBIUPDATE#FRAUDCALLALERT#SEBIUPDATE#CYBERSAFETY#SPAMCALL#SPAMALERT#UPDATE2025#STOPSPAMCALL#DIGITALSAFETY#BANKINGUPDATE

~HT.408~