ब्यावर जिले के रास थाना क्षेत्र के राबडिय़ावास सरहद स्थित अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री में एक हादसे में तीन श्रमिकों की झुुलसने से मौत, मृतक तीनों श्रमिकों के शव ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाए, परिजनों के यहां पहुंचने पर होगा पोस्टमार्टम।