Surprise Me!

Trump की 28-Point Peace Plan पर Putin की चौंकाने वाली पहली प्रतिक्रिया | Ukraine का उड़ाया मज़ाक

2025-11-21 4 Dailymotion

Vladimir Putin ने हाल ही में राष्ट्रपति Donald Trump की 28-Point Peace Plan पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्वीकार किया कि यह योजना रूस और अमेरिका के बीच अलास्का में हुई पिछली शांति वार्ताओं का संशोधित संस्करण है, लेकिन यह भी कहा कि इस पर अभी रूस के साथ विस्तार से चर्चा नहीं हुई है। पुतिन ने जोर देकर कहा कि यूक्रेन संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान तभी संभव है जब व्यापक और ठोस वार्ताएं हों, जो उनके अनुसार अब तक नहीं हुई हैं। उन्होंने अमेरिका की आलोचना करते हुए कहा कि वॉशिंगटन ने इस योजना पर रूस से सीधे बात नहीं की, और इसका कारण उन्होंने कीव तथा यूरोपीय देशों के विरोध को बताया।

#TrumpPutin28PointPlan #Trump28PointPeacePlan #28PointPeacePlan #TrumpPutinPeaceDeal #TrumpUkrainePeacePlan #TrumpPutinPeace #Trump28PointPlan #TrumpPeacePlan #28PointUkrainePeacePlan #TrumpPutinPeaceTalks #TrumpPeacePlanExplained #USRussia28PointPeacePlan #TrumpPeacePlanUkraine #TrumpPutinPeaceAgreement #UkrainePeacePlan