Dharmendra Health Update: पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर धर्मेंद्र का इलाज उनके जुहू स्थित घर पर ही चल रहा था. इस बीच आज दोपहर उनके बंगले ‘सनी विला’ में अचानक से गहमा गहमी तेज़ हो गईं, जिससे इलाके में हलचल मच गई. उनके घर के परिसर के अंदर एक एंबुलेंस को प्रवेश करते देखा गया, जिसके तुरंत बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र बंगले के बाहर बैरिकेडिंग करनी शुरू कर दी.
#Dharmendrapassesaway, #DharmendraHealth, #DharmendraHome, #BollywoodLegend, #HemaMalini, #MumbaiNews, #rip#Dharmendra
~PR.115~CA.146~